India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर डर है। यही वजह है कि पाकिस्तानी निवेशक तेजी से पाकिस्तान के शेयर बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं।
आज यानी बुधवार की बात करें तो पाकिस्तान के शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई-100 इंडेक्स) 1,303.29 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,17,127.06 पर बंद हुआ। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है।
पाकिस्तान में तनाव
पहलगाम हमले में कई लोगों की जान चली गई है और इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। इसके बाद भारत में कड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद है, जिससे पाकिस्तान में भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है। इतना ही नहीं, अनिश्चितता के इस माहौल में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसका असर पाकिस्तान के प्रमुख शेयरों पर भी पड़ा। यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), हब पावर कंपनी (HUBC), हबीब मेट्रो बैंक (HMB), मारी पेट्रोलियम (MARI) और एंग्रो कॉर्प (ENGRO) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।
पाकिस्तान की विकास दर में होगी कमी
सिर्फ सुरक्षा मुद्दों ने ही पाकिस्तान के बाजार को हिलाकर रख दिया है, बल्कि वैश्विक आर्थिक अनुमानों और घरेलू आर्थिक स्थितियों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक में पाकिस्तान की विकास दर का अनुमान घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 3 फीसदी था। IMF का यह रुख वैश्विक स्तर पर अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने और विकासशील देशों की धीमी रिकवरी के कारण है।
साथ ही फिच रेटिंग्स ने भी संकेत दिया है कि पाकिस्तान की मुद्रा यानी पाकिस्तानी रुपया धीरे-धीरे और कमजोर हो सकता है, ताकि चालू खाता घाटे पर दबाव कम किया जा सके। इसका सीधा असर विदेशी निवेशकों की धारणा पर पड़ा है और वे बाजार से दूरी बना रहे हैं।