इंडिया न्यूज, Petrol and Diesel Prices : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट हो रही है। इस कारण क्रूड आयल का दाम 90 डॉलर प्रति बैरल तक आने वाला है। इससे पहले फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब था। यानि कि क्रूड का दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसके दामों 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो सकती है।

कितने रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड 85 डॉलर पर आ सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है।

क्यों गिरा क्रूड आयल का दाम

इंटरनेशनल मार्केट में ओपेक देशों द्वारा उत्पादन घटाने के निर्णय के बाद भी ब्रेंट क्रूड में कमजोरी आई है। इसका कारण मंदी की आशंका है। मंदी के चलते मांग घट रही है जिस कारण क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड इस साल अपने हाई से लगभग 34 फीसदी सस्ता हो चुका है।

8 मार्च को क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। जबकि अब यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। दूसरी ओर, यूरोप के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर दबाव है। चीन में भी कई शहरों में कोविड 19 के चलते लॉकडाउन जैसे हालात हैं। इसलिए चीन की अर्थव्यवस्था पर भी दबाव है।

ये भी पढ़ें : क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी

ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube