Petrol-Diesel Rate Today: कच्चे तेल के दाम में दो दिन से गिरावट देखी जा रही थी लेकिन आज यानि 14 अप्रैल को इसमें उछाल दर्ज हुई है। कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के बाद भारत में भी आज बहुत से शहरों में फ्यूल रेट्स बदले हैं। आइए जानते हैं कि इस बढ़त से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कितने बदले हैं।
कच्चे तेल के दाम में उछाल
बाजार में आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 0.17 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
महानगरों में क्या है भाव?
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में सस्ता हुआ फ्यूल
- नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 15 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 97.10 रुपये लीटर और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये लीटर बिक कर कारोबार कर रहा है।
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 96.54 रुपये और डीजल भी 3 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है।
- राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: Twitter की खरीददारी पर है एलन मस्क को पछतावा, सही व्यक्ति मिलने पर बेचने को तैयार!