Petrol-Diesel Today Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। रविवार (16 अप्रैल) को कच्चे तेल के दामों में उछाल देखा गया था लेकिन आज इसमें गिरावट दर्ज की गई है। इस बदलाव से देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए है। आइए जानते है कि देश में आज पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

कच्चे तेल के दामों में आज उतार-चढ़ाव

बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में उछाल दर्ज हुई है और यह 0.08 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर र​हा है। वहीं ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमत 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 86.47 डॉलर प्रति बैरल पर है।

महानगरों में ये है पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33  रुपये प्रति लीटर

कहां सस्ता और महंगा हुआ फ्यूल

  1. नोएडा में आज पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
  2. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 96.66 जबकि  डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 89.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहे है।
  3. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
  4. राजस्थान के जयपुर की बात करें तो आज पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 108.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
  5. पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

ये भी पढ़ें: भारत में लगातार विस्तार कर रहा है एप्पल, कंपनी के साथ नियमित संपर्क में सरकार: पीयूष गोयल