इंडिया न्यूज, Business News (Rupee in Opening Trade): देशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। रुपया में आज 1 पैसे की कमजोरी आई और यह 79.26 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 79.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

रुपया जब भी कमजोर होता है तो इससे आयात महंगा हो जाता है। वहीं जब डॉलर रुपया के मुकाबले कमजोर होता है तो इससे राहत मिलती है और आयात खर्च कम होता है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।

पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का कारोबार

बीते सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 79.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 7 जुलाई वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.17 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत हुआ था और यह 79.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार 5 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की कमजोरी के साथ 79.37 रुपये के स्तर पर बंद हुआ और सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 78.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में भी कमजोरी

गौरतलब है कि आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भी गिरावट आई है। सेंसेक्स आज 269 अंक नीचे 54212.27 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 83.10 अंकों की गिरावट के साथ 16137.50 के लेवल पर खुला।

रुपये की कीमत बढ़ने और घटने का असर

रुपया की कीमत बढ़ने और कम होने से देश के आयात एवं निर्यात पर खासा असर पड़ता है। रुपया की कीमत डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। दरअसल, हर देश अपने पास विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाली वस्तुओं का भुगतान करता है। वहीं रिजर्व बैंक आफ इंडिया हर सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़े जारी करता है। देश में विदेशी मुद्रा भंडार कितना बढ़ा या घटा है और उस दौरान देश में डॉलर की मांग क्या है, इससे भी रुपये की मजबूती या कमजोरी तय होती है।

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह

ये भी पढ़े : एफपीआई निकासी की रफ्तार हुई धीमी, जानिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube