इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन एक ओर शेयर बाजार में भारी बिकवाली है तो वहीं कमोडिटी बाजार में रुपया मजूबती के साथ कारोबार कर रहा है। शुरूआती कारोबार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 8 पैसे की तेजी के साथ 76.40 (अस्थायी डॉलर) पर खुला।
इससे पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 76.48 पर बंद हुआ था। रुपया में तेजी के मुख्य वजह एलआईसी का आईपीओ माना जा रहा है। आज 4 मई से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। इससे विदेशी पूंजी के प्रवाह के अनुमान के बल पर ही भारतीय रुपया मजबूत हुआ है।
वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 76.46 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 76.40 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले आठ पैसे की तेजी दशार्ता है।
6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 103.51 पर आ गया। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.99 प्रतिशत बढ़कर 106.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क ने किया ये ऐलान, अब Twitter यूज करने वालों को देने होंगे पैसे
यह भी पढ़ें : खुल गया LIC IPO लेकिन ग्रे मार्केट में गिरा शेयर का भाव
यह भी पढ़ें : LIC IPO : 2 घंटे में 5 करोड़ शेयरों की लगी बोली, 16 करोड़ शेयर बेचेगी कंपनी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube