India News (इंडिया न्यूज), Rupees vs Dollar: रुपया लगातार गिरता जा रहा है। रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अगर आप सोच रहे हैं कि रुपये के कमजोर होने से आपका क्या लेना-देना, ये तो सरकार और अर्थशास्त्रियों की समस्या है, तो आप गलत हैं। रुपये का गिरना या बढ़ना सीधे तौर पर आपसे और आपकी जेब से जुड़ा है। इसके गिरने का सीधा असर आप पर पड़ेगा। आपकी आमदनी से लेकर आपकी बचत तक, सब पर इसका असर पड़ता है।

कमजोर हो रहा है रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार कम होती जा रही है। सोमवार को एक डॉलर 88 रुपये के आसपास पहुंच गया था। दिन खत्म होने तक ये 87.48 पर बंद हुआ और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ये 61 पैसे की तेजी के साथ 86.84 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपये का गिरना सिर्फ सरकार की चिंता नहीं है, बल्कि इसका असर आप पर भी पड़ता है। रुपये में गिरावट की वजह से देश में महंगाई फैल सकती है। यानी अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बिजली से लेकर पेट्रोल, डीजल, टीवी तक सब कुछ महंगा हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च महंगा हो जाएगा और इसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों पर पड़ेगा। दूध-दही से लेकर सब्जियां तक ​​सब कुछ महंगा हो जाएगा।

क्यों हो रही है रुपये में गिरावट?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर नया ऐलान किया है। कभी वो कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी देते हैं तो कभी चीन पर निशाना साधते हुए 10 फीसदी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान करते हैं। ट्रंप ने हालिया आदेश में स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ सकता है। इन आशंकाओं और वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका के चलते रुपया लगातार गिर रहा है। ट्रंप के फैसलों की वजह से बाजार में बेचैनी दिख रही है। विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। जिसकी वजह से भारतीय रुपये पर दबाव बढ़ रहा है।

रुपये की गिरावट का क्या होगा असर?

रुपये की गिरावट का असर सिर्फ अर्थव्यवस्था पर ही नहीं बल्कि आम लोगों पर भी पड़ेगा। रुपये की लगातार गिरावट की वजह से देश में कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। बिजली, पेट्रोल, डीजल, सोलर पैनल, लग्जरी कारें, इलेक्ट्रिक वाहन सभी महंगे हो सकते हैं। रुपये के कमजोर होने से भारत को आयातित वस्तुओं के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

50 हजार के इनामी अपराधी उपदेश यादव सहित दो हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की लोडेड कट्टा और बाइक

रुपये का आज का हाल

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 61 पैसे बढ़कर 86.84 पर पहुंच गया। व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं ने व्यापक आर्थिक अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिसका वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी असर पड़ा है। इस उथल-पुथल के बीच सोमवार को रुपया 88 के स्तर के करीब पहुंच गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और फिर सुबह के कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 61 पैसे की बढ़त दर्शाता है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद बढ़ते व्यापार तनाव के बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 108.40 पर पहुंच गया।

घर में तहखाना बना कर करते थे गांजा और शराब की तस्करी, पति-पत्नी की काली करतूत आई सामने