इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (28 Companies IPO): आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका आने वाला है। बाजार नियामक सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 28 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की मंजूरी दी है। इन आईपीओ के जरिए कुल 45,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

इन फर्मों को मिली आईपीओ की मंजूरी

बताया गया है कि जिन फर्मों ने आईपीओ लाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की है, उनमें एफआईएच मोबाइल्स, लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह की सहायक कंपनी- भारत एफआईएच, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस, ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स एंड किड्स क्लिनिक इंडिया शामिल हैं।

फर्मों ने आईपीओ लाने की तारीख घोषित नहीं की

इस बारे में मर्चेंट बैंकरों ने कहा कि इन फर्मों ने अभी तक अपने आईपीओ लाने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बाजार की मौजूदा स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। अभी भी बाजार में पूरी तरह से स्थिरता नहीं आई है। अत: ये कंपनियां सही समय का इंतजार कर रही है।

उधर, आनंद राठी इनवेस्टमेंट बैंकिंग के निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख प्रशांत राव ने कहा कि मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण है और जिन कंपनियों के पास मंजूरी है, वे आईपीओ लाने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही हैं। बाजार नियामक सेबी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 28 कंपनियों ने अप्रैल-जुलाई 2022-23 के दौरान आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की।

वित्त वर्ष 21-22 में 52 कंपनियों लाई थी आईपीओ

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 52 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 1.11 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ जुटाए थे। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक 11 कंपनियां अपना आईपीओ ला चुकी है। इनके जरिए 33,254 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इसमें से सबसे बड़ा 20,557 करोड़ रुपये का आईपीओ एलआईसी का था। ये सभी इश्यू अप्रैल और मई में खुले थे और मई के बाद यानी जून महीने में एक भी आईपीओ नहीं आया था।

ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी

ये भी पढ़ें : रेपो रेट बढ़ने का इम्पैक्ट, इन बैंकों ने बढ़ाई कर्ज पर ब्याज दरें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube