इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन दिन के अंत में शेयर बाजार ने सुबह की सारी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 54,208 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ है।
सबसे ज्यादा गिरावट आज रियल्टी और पीएसयू बैंकों में रही। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक टॉप गेनर्स रहे। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर रिकॉर्ड 77.60 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 17 और निफ्टी के 24 शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के आज 30 में से 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 13 शेयरों में बढ़त रही। वहीं निफ्टी के 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
निफ्टी के 2 सेक्टर में रही बढ़त
निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट में बंद हुए हैं। वहीं इसके उल्ट एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आटो इंडेक्स फ्लैट रहा है।
वैश्विक संकेत मिले जुले
गौरतलब है कि वैश्विक संकेत आज मिले जुले रहे हैं। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे। यूएस फेड ने कहा है कि अगर महंगाई कंट्रोल में नहीं आती है तो ब्याज दरों में इजाफा होगा। वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड रहा है। ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
ये भी पढ़ें : 20 मई को खुलेगा ईमुद्रा लिमिटेड का आईपीओ, जानिए कितना है प्राइस बैंड
ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube