इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में आखिरी सप्ताह थोड़ी राहत भरा रहा है। पिछले कई हफ्तों से लगतार घट रहे मुख्य कंपनियों के मार्केट कैपिटल में उछाल आया है। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में 1,78,650.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल रिलायंस इंडस्ट्रीज की बढ़ी है। दरअसल, बीते सप्ताह इरए का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन कम हुआ है।

समीक्षात्मक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 16,515.02 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

वहीं इसके उलट टीसीएस की मार्केट कैपिटल 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस की बाजार पूंजी 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गई। टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

Top 5 Companies Market Capital

मार्केट कैपिटल के मामले में एलआईसी छठे नंबर पर है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और यह हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ICICI Bank 4,93,251.86 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है। एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एलआईसी छठे नंबर पर

एलआईसी के शेयरों की 17 मई को बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है। कारोबार के पहले दिन एलआईसी 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई। फिलहाल एलआईसी टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में 5,22,602.94 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान पर है।

एलआईसी के शेयरों में गिरावट की वजह शेयर बाजार की अस्थिरता बताई जा रही है। एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 8 फीसदी नीचे लिस्ट हुआ। पहले दिन इसने 918 रुपए का हाई लेवल बनाया था। इसके बाद से इसमें गिरावट जारी है। आखिरी कारोबारी सेशन में एलआईसी का शेयर 826.15 रुपए पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें : केंद्र के बाद इन 2 राज्यों ने भी घटाई एक्साइज डयूटी, जनता को मिली डबल राहत

ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube