इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market 18 August): निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों लाल निशान में हैं। सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है।
सेंसेक्स लगभग 200 अंक नीचे जाकर 60055 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 45 अंकों की कमजोरी के साथ 17888 पर खुला। खुलते ही कुुछ देर में बिकवाली बढ़ने लगी। लेकिन इसके बाद बाजार फिर से फ्लैट हो गया। फिलहाल सेंसेक्स 80 अंकों की फिसलन के साथ 60180 पर और निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 17930 पर कारोबार कर रहा है।
आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली
कारोबार के दौरान आज आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। दोनों ही इंडेक्स निफ्टी पर करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं। वहीं बैंक और आटो इंडेक्स पर भी दबाव है। दूसरी ओर इस रुख के उल्ट फाइनेंशियल, रियल्टी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं।
अधिकतर बाजारों में बिकवाली
ग्लोबल लेवल की बात करें तो आज कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान में ही हैं। इनके अलावा बीते दिन यूरोप से लेकर अमेरिकी बाजार सभी लाल निशान में बंद हुए थे। फेड के मिनट्स से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यूएस फेड आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्डं 2.875 फीसदी पर है।ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है।
ये भी पढ़ें : अद्भुत है राकेश झुनझुनवाला की कहानी, 5000 रुपए से खड़ा कर दिया 46 हजार करोड़ का एम्पायर
ये भी पढ़ें : 3 रुपए के हिसाब से खरीदे 6 करोड़ शेयर, आज है 2471 रुपए का, किस शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को बनाया बाजार का बिग बुल
ये भी पढ़ें : 2023 से बाजार में नहीं दिखेगा जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर, जानिए इसकी बड़ी वजह
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube