इंडिया न्यूज, Share Market Update 12 September: पॉजीटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरूआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती में हैं। सेंसेक्स ने 60 हजार का लेवल भी पार कर लिया है जबकि निफ्टी 17900 के आगे निकल गया है। कारोबार के बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। अभी तक सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की तेजी आईटी इंडेक्स में देखने को मिली है। इसके अलावा बैंक, आटो, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी आई है।
फिलहाल सेंसेक्स में 410 अंकों की तेजी है और यह 60210 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 17955 पर है। अभी तक टॉप गेनर्स में TECHM, INFY, HCLTECH, TATASTEEL, WIPRO, TCS, M&M, TITAN शामिल हैं। वहीं पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व और SBI जैसे शेयरों में मंदी दिख रही है।
अधिकतर बाजारों में तेजी का रुख
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भी तेजी आई थी। डाऊ जोंस 375 अंक तो निफ्टी में 294 अंकों की बढ़त दिखी। इस तेजी के कारण सेंसेक्स 59793 के स्तर पर तो निफ्टी 17833 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। बॉन्ड यील्ड 3.3 प्रतिशत के पास स्थिर है जबकि यूरोपीय बाजारों में एक से डेढ़ प्रतिशत की तेजी दिख रही है। बता दें कि शुक्रवार को एफआईआई ने भारतीय बाजार में 2132 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 1168 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
रुपये में 5 पैसे की कमजोरी
दूसरी ओर, रुपया आज डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.63 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा