इंडिया न्यूज, Share Market Update 3 October : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट में खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूट गया है तो निफ्टी भी 17000 के नीचे है। कारोबार के दौरान बैंक, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। हालांकि फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लगभग फ्लैट हैं। फिलहाल सेंसेक्स 380 अंकों की गिरावट के साथ 57030 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक टूटकर 17000 के लेवल पर है।

सेंसेक्स 30 के करीब 24 शेयर लाल निशान में हैं। अभी तक टॉप लूजर्स में M&M, KOTAKBANK, INDUSINDBK, TITAN, HDFCBANK, ICICIBANK, MARUTI, Axis Bank शामिल हैं। शुरूआती कारोबारी सेशन में सोमवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 12 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं, एमजीएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट है।

क्या हैं ग्लोबल बाजारों का हाल

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 1.5-1.7% की बड़ी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। इस दौरान डाऊ जोंस 500 अंक टूटकर दो वर्षों में पहली बार 29,000 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है। यह इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है जबकि अमेरिकी क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.785 फीसदी पर है।

ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती

ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन

ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज

ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube