इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Stock Market 10 August): ग्लोबल बाजार में मंदी के संकेतों में बीच आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव नजर आ रहा है। सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 58820 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 22 अंकों की फिसलन के साथ 15500 के लेवल पर है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 124 अंक चढ़कर 58,977.34 पर खुला तो वहीं निफ्टी में 41 अंक ऊपर चढ़कर 17,566.10 पर खुला था। खुलते ही बाजार में गिरावट आ गई थी। सेंसेक्स 100 अंकों से भी ज्यादा गिर चुका था। हालांकि इसके बाद थोड़ी रिकवरी आ गई। बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। बैंक, फाइनेंशियल, आॅटो और मेटल सेक्टर के शेयरों तेजी से बाजार को मजबूती हासिल हुई।
विश्व के अधिकतर बाजारों में गिरावट
ग्लोबल बजारों की बात करें तो बीते आज अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल है। मंगलवार को ऊङ्म६ खङ्मल्ली२ 58 अंक गिरकर 32,774.41 के लेवल पर बंद हुआ था। ठअरऊअद में 151 अंकों की गिरावट रही और यह 12,493.93 के लेवल पर बंद हुआ। र&ढ 500 इंडेक्स में 18 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4,122.47 के लेवल पर बंद हुआ।
भारतीय बाजार में बीते कारोबारी सेशन सोमवार को बीएसई और एनएसई में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स पिछले 4 महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। फिलहाल बाजार की नजर अब अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर है। ये आंकड़े आज बुधवार को जारी किए जाएंगे।
ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे
उधर, ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 96 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जबकि अमेरिकी क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.785 फीसदी पर है।
रुपया 10 पैसे मजबूती से खुला
आज रुपया शुरूआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले 79.56 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि बीते दिन यह 75.66 पर बंद हुआ थ। इससे पहले सोमवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की कमजोरी के साथ 79.66 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने की 14000 करोड़ की खरीदारी, जानिए आगे कैसा रहेगा रुख
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube