इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 21 July): साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की आज फ्लैट शुरूआती हुई। सेंसेक्स और निफ्टी बीते दिन के मुकाबले मामूली गिरावट में खुले। लेकिन कुछ देर में ही बाजार में खरीदारी आ गई और बाजार हरे निशान में कारोबार करने लग गया।

फिलहाल सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 53550 पर और निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 16570 पर कारोबार कर रहा है। शुरूआती कारोबार के दौरान आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है जिसके कारण बाजार पर दबाव भी दिखा। हालांकि आज आटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में और 12 लाल निशान में हैं। टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, ITC और BHARTIARTL शामिल हैं जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, KOTAKBANK, LT और HDFCBANK शामिल हैं।

टॉप गेनर्स में कौन सा शेयर किस लेवल पर खुला

टॉप गेनर्स में आज इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 39 रुपये की तेजी के साथ 918.50 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि हिन्डाल्को का शेयर 7 रुपये ऊपर 376.45 7.10 रुपए के स्तर पर खुला। यूपीएल का शेयर 11 रुपये की तेजी के साथ 697 रुपए के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स भी 10 रुपये के उछाल के साथ 753.50 रुपये के स्तर पर खुला। आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 300.85 रुपये के स्तर पर खुला।

टॉप लूजर्स में कौन सा शेयर किस लेवल पर खुला

टॉप लूजर्स में आज टेक महिन्द्रा में 32 रुपये की गिरावट आई और यह 1,013.50 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 405.50 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी लाइफ का शेयर 5 रुपये नीचे 520.35 रुपये पर खुला। कोटक महिन्द्रा के शेयर में 15 रुपये की गिरावट रही और यह 1,813.30 रुपये के स्तर पर खुला। रिलायंस के शेयर भी आज शुरूआती कारोबार के दौरान 14 रुपये की गिरावट आई और 2,488.80 रुपये के स्तर पर खुला।

रुपया में आई 5 पैसे की कमजोरी

आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की शुरूआत डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजारी के साथ 80.04 रुपये के स्तर से हुई। इसी के साथ एक बार फिर से डालर ने 80 का लेवल टच कर लिया है। इससे पहले बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट

ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube