इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के चौथे और साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में फिर से गिरावट जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 54890 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5 अंकों की फिसलन के साथ 16355 पर है।

वहीं बैंक निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 38800 के लेवल पर है। इससे पहले सेंसेक्स आज 200 अंक टूटकर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16400 के नीचे कारोबार शुरू किया। सेक्टोरिया इंडेक्स में आज मिलाजुला असर है। निफ्टी एजर्जी और फार्मा सेक्टर में थोड़ी खरीदारी आई है जबकि मेटल, पीएसयू बैंक समेत कई सारे इंडेक्स लाल निशान में ही हैं।

गौरतलब है कि देश में एक बार फिर से कोराना सिर उठाने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं। इससे बाजार में फिर से भय का माहौल बन रहा है। देश में अब एक्टिव कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 32498 हो गई है।

वैश्विक बाजार में गिरावट का माहौल

ग्लोबल लेवल की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड की कीमतों में एक बार पिुर से बढ़ोतरी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 124 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है जबकि अमेरिकी क्रूड 122 डॉलर प्रति बैरल के पार है.

बुधवार को भी गिरावट में बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। इस कारण शेयर बाजार में गिरावट आई थी। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। बुधवार को सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट

ये भी पढ़ें : Credit Card वालों के लिए खुशखबरी, आरबीआई ने यूपीआई से लिंक को दी मंजूरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube