इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 13 July): मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट में बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 372.46 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सेंसेक्स ने आज 54211 का स्तर भी छुआ था। इस लिहाज से सेंसेक्स 697 अंक टूटा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 15,966.65 पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स एक बार फिर से 16,000 के नीचे फिसल गया है। इससे पहले कारोबार की शुरूआत आज सुबह हरे निशान में हुई थी। लेकिन बैंकिंग शेयरों से बाजार पर दबाव बढ़ गया जिससे बाजार लाल निशान में आ गया।
सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 16 शेयर हरे निशान में। वहीं निफ्टी के 50 में से 22 शेयर गिरावट में और 28 शेयरों में हरियाली आई है। आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा 3.31 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक में आई है। इसके अलावा एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, विप्रो और एलटी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के टॉप गेनर शेयर
आज के टॉप गेनर स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलीवर रहा है। इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, कोटक बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, इंफोसिस, आईटीसी, अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, मारुति और बजाज फाइनेंस के भी शेयर हैं।
बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार हुआ है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है। हालांकि इसके अलावा निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए।
रुपया 5 पैसे हुआ मजबूत
बता दें कि आज शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला था। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 79.55 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बीते दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 79.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े : शुरूआती कारोबार में 5 पैसे मजबूत हुआ रुपया
ये भी पढ़े : टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube