इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 15 July): शेयर बाजार लगातार चार दिन की गिरावट के बाद आज बढ़त में बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन क्लोजिंग बैल बजने से पहले बाजार ने अच्छी खासी तेजी का रुख अपना लिया। फिलहाल सेंसेक्स आज 344.63 अंक या 0.65 प्रतिशकी की तेजी के साथ 53,760.78 पर और निफ्टी 110.50 अंक या 0.69 प्रतिशत ऊपर 16,049.20 पर बंद हुआ है।
आज बाजार में एफएमसीजी और आॅटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है। इसके अलावे बैंक और मेटल सेक्टर के शेयर भी मजबूती पाते दिखे हैं। एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
सेंसेक्स के 18 और निफ्टी के 34 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के आज 30 में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 12 में गिरावट रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं जबकि 16 में गिरावट रही। इनमें भी कई सारे शेयरों में मामूली गिरावट ही रही है। आज के टॉप गेनर्स में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और एचयूएल निफ्टी में शामि रहे। वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट रही।
आटो और एफएमसीजी में 2 प्रतिशत की तेजी
इंडेक्सवाइज नजर डाले तो आज निफ्टी पर मेटल, आईटी और पीएसयू में हल्की गिरावट आई है। बाकी अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। कारोबार के दौरान निफ्टी पर आटो में 2 प्रतिशत और ऋटउॠ में 1.49 प्रतिशत की तेजी रही। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली तेजी नजर आई। इनके अलावा फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही है।
बीते दिन गिरावट में बंद हुए थे बाजार
गौरतलब है कि बीते दिन वीरवार को सेंसेक्स 98 अंक की गिरावट के साथ 53,416 पर और निफ्टी 28 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,938 पर बंद हुआ था। वहीं वहीं अमेरिकी बाजारों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंतत: गिरावट में ही बंद हुए थे। डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद केवल 142 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं फेड गवर्नर और प्रेसिडेंट के बयान के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। यूरोप के बाजारों में भी आज तेजी आई है।
रुपया ने फिर बनाया रिकार्ड निम्न स्तर
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया ने आज सुबह फिर से रिकार्ड निचला स्तर बनाया। खुलने के बाद रुपया ने 79.95 प्रति डॉलर तक गया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.93 रुपये के स्तर पर खुला है। इससे पहले वीरवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़े : देश का निर्यात 23.52 प्रतिशत बढ़ा लेकिन व्यापार घाटा भी रिकार्ड 26.18 अरब डालर पर पहुंचा
ये भी पढ़े : नहीं थम रही रुपया में कमजोरी, 80 रुपए के करीब पहुंचा डालर
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube