इंडिया न्यूज़, Stock Market Update Today : हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से भी कम गिरावट के साथ लाल रंग में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 350.76 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 52,495.94 अंक पर खुला। वहीं बतादें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.10 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 15,674.30 अंक पर खुला ।

फिलहाल बढ़त में दोनों इंडेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 11 रिकवरी मोड पर आ गया जिसमें यह 112 अंक की बढ़त के साथ 52,959.25 कारोबार कर रहा और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक बढ़त लेकर 15,816.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा। स्वाननेर्जी, ऑरोफार्मा, एमआरपीएल, वेस्टलाइफ, और कल्पतपावर शीर्ष बढ़त में खुले , जबकि स्पाइसजेट, रेमंड, एशियन पेंट्स रिस्पॉन्डिंड और नीलकमल भारतीय स्टॉक एक्सचेंज के शुरुआती घंटों के दौरान गिरावट में चले गए ।

बैंकिंग, वित्त, स्वास्थ्य सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों गिरावट

बैंकिंग, वित्त, स्वास्थ्य सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। बैंकिंग और वित्त शेयरों में, बजाज फाइनेंस 1.02 प्रतिशत गिरकर 5,285.80 रुपये पर और आरबीएल बैंक 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 89.70 रुपये पर खुला। हेल्थकेयर शेयरों में, ऑरोफार्मा 2.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 529.35 रुपये और लाल पैथ लैब 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2033.45 रुपये पर आ गया ।

FII और DII डाटा

13 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4164.01 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस अवधि में बाजार में 2814.50 करोड़ निवेश किये हैं।

सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 शेयर गिरावट रहे,जबकि 12 हरे निशान पर कारोबार कर रहें। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1391 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 994 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। वहीं, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

कल सोमवार का हाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1456.74 अंक यानि 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.70 के स्तर पर बंद हुआ था । तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 400 से ज्यादा अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15800 के स्तर बंद हुआ था ।