इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमन बेरी (Suman Berry) ने आज 1 मई से नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले डॉ. राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष थे, जिन्होंने बीती 23 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राजीव कुमार नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष थे। मोदी सरकार जब पहली बार 2014 में सत्ता में आई थी तो सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था। इसके बाद नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को बनाया गया था। वहीं जाने-माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था।
सुमन बेरी (Suman Berry) ने कहा कि कुमार ने मेरे लिए एक ऐसा संगठन छोड़ा है जिसमें काफी युवा शामिल हैं। उनका सरकार के अंदर और बाहर के हितधारकों से मजबूत संबंध है। बेरी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में मुझ पर जो भरोसा जताया गया है उसको लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
कौन हैं सुमन बेरी
नीति आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुमन बेरी (Suman Berry) ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और प्रिंसंटन यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है। सुमन बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल आफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट रह चुके हैं।
सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग में आने से पहले वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
क्या काम होता है नीति आयोग का?
2014 में पहली बार सत्ता में आई मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था। नीति आयोग देश के लिए प्रमुख नीति के निर्धारण का काम करती है। नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।
यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग
यह भी पढ़ें :- Elon Musk ने टेस्ला के 4.4 मिलियन शेयर बेचे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube