India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर काफी चर्चित हुआ था। इसकी चर्चा सिर्फ भारत और पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं रही। बल्कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ भारतीय सेना की बहादुरी की गाथा नहीं है। बल्कि यह उन सभी कंपनियों और लोगों की गाथा है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सेना की मदद की या इस ऑपरेशन में शामिल थे और हैं। ऐसी ही एक कंपनी है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड। जो भारत सरकार की ‘नवरत्न’ कंपनी है।

आकाशतीर को बनाने में BEL ने अहम भूमिका

पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल की गई मिसाइल आकाशतीर को बनाने में BEL ने अहम भूमिका निभाई है। अब कंपनी के तिमाही नतीजे भी सामने आ गए हैं। जो काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि BEL ने महज दो घंटे में करीब 4,600 करोड़ रुपये कमाए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में BEL को लेकर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।

शेयरों में तेजी

मंगलवार को भले ही ओवरऑल शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन उसके बाद भी देश की नवरत्न कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार सुबह 369.05 रुपये पर खुले और करीब 11:15 बजे यह 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 369.80 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। फिलहाल यानी दोपहर 1 बजे बीईएल का शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 365.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जानकारों के मुताबिक कंपनी के शेयर में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। अगर पिछले 7 कारोबारी दिनों की बात करें तो 8 मई के बाद कंपनी के शेयर में 20.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

4,600 करोड़ रुपये का फायदा

कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को काफी फायदा हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जब कंपनी का शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 2,70,315.62 करोड़ रुपये पर था। जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,65,747.01 करोड़ रुपये पर था। इसका मतलब है कि कंपनी ने करीब दो घंटे में 4,568.61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वैसे, 8 मई को कंपनी का मार्केट कैप 2,24,264.01 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि कंपनी ने 46 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।

लाभ 18.4 फीसदी बढ़ा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.4 फीसदी बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में उसका पीएटी 1,797 करोड़ रुपये था। वहीं, परिचालन राजस्व से कंपनी की कुल आय 6.8 प्रतिशत बढ़कर 9,149.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,564 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले इसी अवधि में 8,789.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,344.23 करोड़ रुपये हो गई। नवरत्न रक्षा पीएसयू ने कहा कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में उसका खर्च एक साल पहले इसी अवधि में 6,399.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,476.97 करोड़ रुपये हो गया।

भिंडी के साथ भूलकर भी कभी मत खा बैठिएगा ये 5 चीजें, बॉडी के अंदर जहर की तरह घुल जायेगा इसका असर, बीमारियों का घर बन जाएगा शरीर

EPC Summit: 13 सेकंड तक इमैनुएल मैक्रों की उंगली पकड़ कर एर्दोगन करते रहे ये काम, खुद फ्रांस के राष्ट्रपति भी रह गए दंग, वायरल हो रहा है वीडियो

भारत के इस मंदिर में जाते ही उतर जाता है पति-पत्नी के सिर पर चढ़ा तलाक का ‘भूत’, पलभर में पनपने लगता है एक दूसरे के लिए प्यार, वायरल वीडियो में जानिए इसका अद्भुद रहस्य