इंडिया न्यूज़, Business News (Stock Market) : भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी का असर रुपया में भी दिखाई पड़ा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शुरुआती कारोबार घरेलू मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 79.84 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.92 पर खुला रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.92 पर खुला। उसके बाद तेजी के साथ 79.84 के स्तर पर पहुंच गया,जोकि पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
आने वाले समय में सीमित हो सकती रुपये की बढ़त
भारतीय मुद्रा पर विदेशी मुद्रा से जुड़े एक कारोबारी का कहना है कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और महीने के अंत में डॉलर की मांग की वजह से रुपया की बढ़त सीमित हो सकती है।
डॉलर सूचकांक गिरा
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 108.76 पर आ गया।
वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव
वैश्विक बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल पार चल रहा है। वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वहीं, अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.091 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube