India News (इंडिया न्यूज़) Today Petrol-Diesel Price, दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद से देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं। आइए जानते हैं किन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना बदलाव हुआ है।
कच्चा तेल के दाम में गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डब्लूटीआई क्रूड तेल के दाम 0.60 फीसदी गिरकर 77.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.52 फीसदी गिरकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
- दिल्ली- में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदले ईंधन के दाम
- नोएडा में आज पेट्रोल 6 पैसे चढ़कर 96.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
- वहीं ग्रुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। यहां 21 पैसे ईंधन सस्ता हुआ है।
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
- बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 35 पैसे तक की कमी आई है।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया ने पायलट्स और केबिन क्रू का वेतन बढ़ाने का किया फैसला, सैलेरी स्ट्रक्चर में होगा बड़ा बदलाव