India News (इंडिया न्यूज), Top 5 Most Powerful Currency: दुनिया में करीब 195 कंट्रीज हैं और इनके बीच जब ताकतवर देशों की बात आती है तो सैन्य पावर के साथ-साथ मुल्कों की आर्थिक हालात की भी बात होती है। किसी भी देश की करेंसी उसे पावरफुल या कमजोर बनाती है। दुनिया में पावरफुल करेंसीज की बात आती है तो अमेरिकी डॉलर और यूरो का नाम पहले आ जाता है लेकिन ये दुनिया की टॉप 5 पावरफुल मुद्रा में नहीं गिने जाते हैं। इस लिस्ट में टॉप पर एक मुस्लिम देश का नाम है और आखिर वाला यानी पांचवां नाम भी काफी अहम है।

बता दें कि दुनिया के 195 देशों में से सिर्फ 180 देशों की करेंसीज को ही संयुक्त राष्ट्र की ओर से आर्थिक मान्यता मिली हुई है। किसी देश की करेंसी की पावर उसकी खरीदने की ताकत से जुड़ी होगी। यानी एक यूनिट करेंसी के बदले में कितनी विदेशी करेंसी यूनिट खरीदी जा सकती है। इसी से तय होता है कि दुनिया में सबसे पावरफुल मुद्राएं कौन सी हैं और टॉप 5 की इस लिस्ट में डॉलर या यूरो नहीं बल्कि ज्यादातर मुस्लिम देश शामिल हैं।

Repo Rate: RBI के एक ऐलान से करोड़ों ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, रेपो रेट में लगातार दूसरी बार 0.25%की हुई कटौती

करेंसी की कीमत आर्थिक स्थिति, महंगाई की दर, एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का बैलेंस, प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता, सरकार और सेंट्रल बैंक की नीतियां और अंतरराष्ट्रीय मांग पर निर्भर करती है। दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में टॉप पर कुवैती दीनार है, जिसके एक यूनिट की वैल्यू 280.95 भारतीय रुपये है। दूसरे नंबर पर बहरीनी दीनार है, जिसकी वैल्यू 228.38 रुपये है। तीसरे नंबर पर ओमानी रियाल है जिसकी कीमत 223.60 रुपये है। चौथे पर जॉर्डन दीनार है जिसे जिसके एक यूनिट की वैल्यू 121.41 रुपये है और पांचवे नंबर पर ब्रिटिश पाउंड है, जिसका एक यूनिट 113.36 रुपये के बराबर है।

एक तरफ स्टॉक मार्केट के साथ डूब रहे थे अरबपति, उधर इस शख्स ने कर ली अरबों की कमाई, पहले से देख लिया था भविष्य?