News (इंडिया न्यूज), Drishti IAS Physics Wallah Deal: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिजनेस डील की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की सस्ती कोचिंग के लिए मशहूर एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला अब UPSC की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS को खरीदने जा रहा है। यहां तक ​​कहा जा रहा है कि यह डील करीब 2,500 करोड़ रुपये की हो सकती है, जिसे टेस्ट-प्रेप सेगमेंट में बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, इस डील की सच्चाई क्या है, इसे लेकर दृष्टि IAS के सीईओ ने बड़ी बात कही है।

इस डील का क्या अर्थ निकालें?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिक्स वाला का IPO आने वाला है और इस अधिग्रहण से कंपनी को इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा UPSC सेगमेंट में भी मजबूती मिलेगी। दृष्टि IAS ने वित्त वर्ष 24 में 405 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो इसे फिजिक्स वाला के लिए आकर्षक बनाता है। इस डील से फिजिक्स वाला को ऑफलाइन मार्केट में भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि दृष्टि IAS की ऑफलाइन कोचिंग में मजबूत पकड़ है।

दृष्टि आईएएस का वित्त वर्ष 24 का प्रदर्शन

ET की रिपोर्ट के अनुसार, दृष्टि आईएएस ने वित्त वर्ष 24 में 405 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का मुनाफा (पीएटी) 90 करोड़ रुपये रहा। दृष्टि आईएएस ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी मजबूत किया है, जहां 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन कोर्स का फायदा उठाया। कंपनी ने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, जयपुर और इंदौर जैसे शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है और अगले साल 10 और शहरों तक विस्तार करने की योजना है।

अलख पांडे को होगा बंपर फायदा?

फिजिक्स वाला, जो अब तक JEE-NEET पर फोकस करता था, अब यूपीएससी जैसे बड़े सेगमेंट में प्रवेश करेगा। दृष्टि आईएएस के हिंदी मीडियम कोर्स और करंट अफेयर्स मटेरियल से छात्रों को फायदा होगा। एडटेक सेक्टर में कंसॉलिडेशन बढ़ रहा है और यह डील दूसरे बड़े अधिग्रहणों का रास्ता खोल सकती है।

Waqf Bill: अखिलेश यादव ले रहे थे गृहमंत्री की फिरकी, अमित शाह ने दे डाला 25 साल का अनोखा ‘आशीर्वाद’, हजम नहीं का पाएगी सपा

दृष्टि आईएएस के सीईओ ने क्या कहा?

दृष्टि आईएएस के सीईओ विवेक तिवारी ने आईपीओ सेंट्रल से बात करते हुए कहा कि अधिग्रहण की खबर एक “अफवाह” है। उन्होंने कहा कि इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, फिजिक्सवाला ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस खतरनाक बीमारी का शिकार हैं अजय देवगन, सालों बाद काजोल के खुलासे से सहमे लोग, दुनिया में 7 करोड़ लोगों में फैल चुकी है ये आफत