India News (इंडिया न्यूज), Trump On iPhone Manufacturing In India: आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को डोनाल्ड ट्रंप ने IMF से लोन दिलवाया…पाकिस्तान के साथ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए इस देश की तारीफें भी कर डाली। दूसरी तरफ ट्रंप भारत के साथ आईफोन की डील को नुकसान पहुंचाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ना जाने किस भ्रम में जी रहे हैं, जो भारत से जलनखोरी के चक्कर में अपने ही देश का नुकसान करवाने में जुटे हैं। आगे जानें टिम कुक क्यों नहीं मान सकते अमेरिकी राष्ट्रपति की बेतुकी बातें और कैसे ट्रंप की जिद से अमेरिका वालों को ही होगा नुकसान?

Trump ने दे डाली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से भारत और एप्पल कंपनी की डील को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने टिम कुक को धमकी दे डाली और कहा कि कंपनी अगर भारत या किसी अन्‍य देश में आईफोन्स का प्रोडक्शन करती है तो उस पर कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का मानना है कि अगर आईफोन अमेरिका में बनेंगे तो देश का फायदा होगा लेकिन ये उनका सिर्फ भ्रम है क्योंकि इससे अमेरिकी उपभोक्‍ताओं को ही नुकसान होगा, जिसकी वजह से मुश्किल ही है कि टिम कुक ट्रंप के प्रेशर में आएं।

CBI के हत्थे चढ़ा वांटेड अंगद सिंह चंडोक, US में बैठकर कर रहा था ऐसा कांड, जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

क्यों America के उपभोक्ताओं का होगा नुकसान?

दावा किया जा रहा है कि अगर आईफोन अमेरिका में बनाए जाएंगे तो उसकी कीमत दो-गुनी हो जाएगी। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने बताया है कि अगर आईफोन अमेरिका में मैनुफैक्चर किए जाएगा तो जिस फोन की कीमत 1,200 डॉलर वो बढ़कर 3,500 डॉलर हो जाएगी। यानी अमेरिकी लोगों को ये फोन दोगुना महंगा मिलेगा। बता दें कि एप्पल कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही अंदेशा जताया था कि ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों की वजह से उन्हें 900 मिलियन डॉलर अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। जब ट्रंप, चीन के साथ टैरिफ की बहस में उलझे थे तभी एप्पल ने भारत में अपना निर्माण हब तैयार करने का फैसला किया था और अब तो डील भी पक्की हो गई है।

America नहीं दे पाया ये सुविधाएं

टिम कुक ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग में कई तरह की बाधाएं हैं। जिसमें सप्‍लाई चेन, स्किल्ड लेबर और कुछ नियम भी शामिल हैं। उन्होंने अमेरिका में टूलिंग इंजीनियर्स की कमी की वजह से चीन का रुख किया था। उन्होंने कहा था कि चीन में तगड़ी सप्लाई चेन, बेहतरीन टूलिंग टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल्ड लेबर की भारी मात्रा में मौजूदगी की वजह से कंपनियां अपने कारखाने वहां लगाती हैं।

भारत से हुई क्या डील?

हालांकि, अब टिम कुक ने भारत में मैनुफैक्चरिंग शिफ्ट करने का फैसला किया है और CEO टिम कुक बताया था कि फिलहाल, अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में तैयार हो रहे हैं और अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन भारत बन जाएगा।