India News(इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh News:   सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल में सर्दी के मौसम में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इसी बीच सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल घुमाने के नाम पर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

युवती से मैनपाट शैला रिसॉर्ट में दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि बिलासपुर अकलतरा निवासी अधेड़ विनोद कुमार केडिया ने मैनपाट पर्यटन स्थल घुमाने के नाम पर चिरमिरी क्षेत्र की अपनी परिचित युवती से मैनपाट शैला रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकी भी दी और बाद में आरोपी युवती को अंबिकापुर में छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसी बीच पीड़िता ने कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसकी तलाश

वहीं मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर फरार दुष्कर्म आरोपी विनोद कुमार केडिया के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि मैनपाट घुमाने के नाम पर अधेड़ आरोपी ने मैनपाट शैला रिसॉर्ट में वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है तथा फरार आरोपी विनोद कुमार केडिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।

संभल हिंसा में पत्थरबाजी करना पड़ गया इस लड़की को महंगा! लड़के वालों ने ये बात कह कर शादी करने से किया मना, जाने क्या है मामला

संभल हिंसा में पत्थरबाजी करना पड़ गया इस लड़की को महंगा! लड़के वालों ने ये बात कह कर शादी करने से किया मना, जाने क्या है मामला