India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News:बलौदा बाजार जिले के भाटापारा सूरजपुरा मार्ग स्थित शीतल पल्सेस दाल मिल में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मिल संचालक ने करोड़ों रुपए के दाल और बेसन के नुकसान की उम्मीद जताई है।
जांच पड़ताल कर रही है
आपको बता दें कि बलौदा बाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र में रविवार सुबह शीतल पल्सेस नामक दाल मिल मेंआग लग गई। आग लगने के बाद मिल में रखे दाल और बेसन के भारी मात्रा में जलने की खबर है। स्थानीय लोगों और दाल मिल संचालक की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है और पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
जायजा लिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित मिल मालिक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि बलौदा बाजार जिले का भाटापारा में बड़ी संख्या में दाल, पोहा और राइस मिल हैं।