India News (इंडिया न्यूज),Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आखिरी फेज के लिए रविवार को वोटिंग हुई। वोटिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कुछ जगहों पर चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। कुछ जगहों पर नतीजे 25 फरवरी को घोषित होंगे। इसी बीच बालोद जिले की 1 ग्राम पंचायत सुर्खियों में है। इस पंचायत में सरपंची के चुनाव के लिए किसी तरह की वोटिंग नहीं होती, कोई प्रचार नहीं होता है। क्योंकि यहां पिछले 2 पंचवर्षीय से लोग सर्वसम्मति से सरपंच चुनते हैं।
निर्विरोध चुनाव जीते हैं
आपको बता दें कि बालोद जिले में आने वाली इस पंचायत का नाम है पिकरीपार। इस पंचायत में 2 गांव शामिल हैं। दोनों गांव के लोग आपस में सामंजस्य बनाकर यहां सरपंच चुनते हैं। दोनों गांव को बारी-बारी से सरपंच बनने का मौका दिया जाता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि दोनों बार यहां महिलाओं के नाम को आगे बढ़ाया गया है। इस बार भी इस ग्राम पंचायत में वोटिंग नहीं हुई क्योंकि यहां सरपंच और पंच के सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं।
सरपंच चुन लिया जाता है
आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी लोग बैठक करते हैं और सभी को मौका देने की बात पर सहमति बनाई जाती है। कभी इस गांव से तो कभी उस गांव के नाम पर सहमति बनती है। जिस नाम पर सहमति बनती है उस नाम पर सभी सहमत होते हैं और उसे सरपंच चुन लिया जाता है।