India News(इंडिया न्यूज)Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ ने कार्रवाई की है। संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है। वह मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। आरपीएफ ने उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा है। मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
चौथी के छात्र की फंदा लगने से मौत, बहन को खिलाते समय झूले में फंसी गर्दन
आरोपी भागने की फिराक में था
दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि देर रात तक मुंबई पुलिस यहां पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश की। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध आरोपी को अपनी हिरासत में रखा है। आरपीएफ टीआई ने बताया कि मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। उससे पूछताछ करेगी। ट्रेन करीब डेढ़ बजे दुर्ग पहुंची। संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा था।
ऐसे हुई पहचान
एसके सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध की पहचान मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर की गई। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर है या नहीं, इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस करेगी। मुंबई पुलिस के अधिकारी आज शाम तक दुर्ग पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोटो के आधार पर कई ट्रेनों में तलाशी ली गई। संदिग्ध ने अभी तक अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सैफ अली खान पर हुआ था अटैक
सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू घोंपा गया। हमले के दौरान चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में फंस गया था जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया। फिलहाल सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है।