India News(इंडिया न्यूज़)  Chhattisgarh news :रायपुर के गोलबाजार इलाके में एक महिला हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हिस्ट्रीशीटर महिला मोनिका, वृद्धि साहू और करीब 15-20 गुंडों ने छुरा ट्रेडर्स नामक दुकान पर हमला कर दिया। दुकान में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की और दुकान मालिक मनीष छुरा के साथ मारपीट की।

क्या है पूरा मामला

मनीष छुरा ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से इस स्थान पर व्यापार कर रहे हैं। उनका घर और दुकान दोनों वहीं स्थित हैं। गुरुवार को बदमाश जबरन दुकान में घुसे और गाली-गलौज करते हुए सामान फेंकना शुरू कर दिया। दुकान मालिक ने इस घटना से दहशत में होने की बात कही और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मामले की जांच

घटना के दौरान बदमाशों ने पुलिस के सामने भी अभद्र व्यवहार किया। गोलबाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि मामला दुकान के कब्जे को लेकर विवाद से जुड़ा है। मारपीट और तोड़फोड़ में शामिल महिलाओं और गुंडों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Naga Chaitanya की हल्दी के रंग में रंगी Sobhita Dhulipala, शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन से खूबसूरत झलकियां हुई रिवील

CM मोहन यादव का मिशन निवेश, भोपाल में एक्सरे-मशीन का निर्माण, जर्मन कंपनी ACEDS को सौंपा भूमि आवंटन पत्र