India News (इंडिया न्यूज), CG Budget: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आगामी बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा और इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। सरकार की प्राथमिकता राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है।

महाकुम्भ में डुबकी लगाकर अभिभूत हुईं राज्यपाल, कहाः वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे दिव्य अनुभव

क्या कुछ कहा ओपी चौधरी ने

जानकारी के अनुसार, ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने केवल भ्रष्टाचार किया। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, जिससे आर्थिक व्यवस्थाएं चरमरा गईं और विभागों को कर्ज के गड्ढे में धकेल दिया गया। भाजपा सरकार ने पिछले एक वर्ष में इन विभागों को सुधारने का कार्य किया है और अब प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

बजट प्रदेश के आर्थिक ढांचे को…

बताया गया है कि, वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी बजट प्रदेश के आर्थिक ढांचे को काफी लाभ देने वाला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाएं विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस बजट में जनता को राहत देने और उनके जीवन स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है और बजट में इसका पूरा खाका पेश किया जाएगा। आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

सुशांत सिंह राजपूत की तरह हुई कोरियन एक्ट्रेस की मौत, घर में मिली लाश, फिल्म इंडस्ट्री में मचा हंगामा