India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को मतदान हो चुका है। बता दें कि नए वोटर्स सहित बड़े बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी सहभागिता दी। इस निकाय चुनाव में कुल 58.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है।
तो वहीं, बीजापुर में होने वाले निकाय चुनाव का फैसला 15 फरवरी को आएगा, लेकिन उससे पहले बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि नगरपालिका चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं। आगामी पंचायत चुनाव के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आगे आए हैं। रुझान बहुत अच्छा है।
संबित मिश्रा ने आगे कहा कि इस बार चुनाव काफी अच्छे तरह से हुआ। यह चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। चुनाव के दौरान लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला। उसी तरह से 17, 20 और 23 फरवरी में जिले में पंचायती चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव तीन फेज में होने वाला है। इस चुनान के लिए हर के पद के कई उम्मीदवार सामने आए हैं। इन चुनावों की वजह से बीजापुर की तस्वीर बदल रही है।