India News (इंडिया न्यूज),Bilaspur Crime News: बिलासपुर में 3 बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से ​​करीब 26 लाख के जेवर चुरा लिए। तीनों चचेरी बहनें हैं। तीनों बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थीं और अक्सर कार से खरीदारी के लिए आती थीं और मौका मिलते ही सोने-चांदी के जेवर चुरा लेती थीं।

एक तरफ स्टॉक मार्केट के साथ डूब रहे थे अरबपति, उधर इस शख्स ने कर ली अरबों की कमाई, पहले से देख लिया था भविष्य?

ऐसे हुआ खुलासा

मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान मालिक मनोहर जायसवाल को जब ग्राहकों के जाने के बाद दुकान में जेवर कम मिले तो उन्होंने सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं जेवर चुराती नजर आईं।

जांच के बाद पुलिस ने एक महिला के पति समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 23 तोला सोना, 1.5 किलो चांदी और नकदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।

पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान मालिक मनोहर जायसवाल ने देखा कि जेवर कम हैं तो उन्होंने सीसीटीवी वीडियो चेक किया। वीडियो में तीनों महिलाएं जेवर चुराती नजर आईं, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।

पुलिस ने तीन महिलाओं और एक महिला के पति को गिरफ्तार किया। इनके पास से 23 तोला सोना, 1.5 किलो चांदी और नकदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपये का माल बरामद हुआ।

अब मिलेगा दवाइयों से छुटकारा! ये पिद्दी सा लाल फल है जादूगर, 300 पार पहुंचा शुगर हो या कैंसर भी जड़ से लेगा निचोड़, मात्र 21 दिनों में करेगा काबू, बस सेवन का दें ध्यान