India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: शहर के सरकंडा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता करने का गंभीर मामला सामने आया है, लेकिन जब परिजन और स्कूल के शिक्षकों के साथ बच्चे सरकंडा थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय उन्हें वापस भेज दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पलक छात्र और शिक्षक बिलासपुर एसपी के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाएं, जिसके बाद बिलासपुर एसपी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने के निर्देश सरकंडा पुलिस को दिए हैं।

नहीं रहे न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर चिदंबरम, भारत के पहले परमाणु परिक्षण में था ये रोल, जानें देश को कैसे बना गए पावरफुल?

छात्राओं के साथ छेड़खानी

दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अज्ञात व्यक्ति लगातार छेड़खानी और अभद्र व्यवहार कर रहा था, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और परिवार के लोग मोपका चौकी पहुंचे। प्रभारी को अपनी व्यथा सुनाई थी, लेकिन चौकी प्रभारी ने उन्हें बिना सुनवाई के चलता कर दिया, जिसके बाद परेशान होकर आज बड़ी संख्या में परिजन और स्कूल के शिक्षक एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। वहीं मामले में एसपी ने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं।