India News (इंडिया न्यूज), CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जिले चांपा थाना क्षेत्र के बंधवा तालाब के पास एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। ऐसे में, घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
छोटे बच्चे को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, घायल युवक साहिल पटेल (25 वर्ष) ने बताया कि वह अपने दोस्त रामधान पटेल (22 वर्ष) के साथ बरात में शामिल हुआ था। इस दौरान दोनों डीजे पर नाच रहे थे, तभी गोलू मांझी और श्रवण नाम के दो युवक वहां पहुंचे। ऐसे में, वे अपने साथ एक छोटे बच्चे को लाए थे और पूछने लगे कि इस बच्चे को किसने मारा है? वे जबरदस्ती बच्चे से पहचान कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया गोलू मांझी और श्रवण ने रामधान पटेल पर हमला कर दिया और चाकू जैसे हथियार से उसकी पीठ पर वार किया पर जब साहिल पटेल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया गया।
घायलों को बिलासपुर किया गया रेफर
ऐसे में, बरात में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, *रामधान पटेल की पीठ पर करीब 3 इंच चौड़ा और 4 इंच गहरा घाव हुआ है, जिससे उसके सीने के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ, साहिल पटेल की चोट ज्यादा गहरी नहीं है। फिलहाल, घटना की सूचना चांपा थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।