India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी की जर्जर छत को तोड़ने के दौरान मलबे के साथ गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, मृतक की पहचान सिदार सिंह बरिहा (60) पिता ननकी बरिहा के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

CAG Report: कैग रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान, बोले- ‘और ध्यान से पढ़ेंगे तो और…’

लेंटर तोड़ते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मजदूर सिदार सिंह बरिहा अन्य मजदूरों के साथ स्कूल की पुरानी छत को तोड़ने का काम कर रहा था। वह छत पर घन से लेंटर तोड़ रहा था, तभी अचानक लेंटर का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। ऐसे में, इस हादसे में सिदार सिंह मलबे के साथ नीचे आ गिरा और उसके ऊपर भारी मलबा गिर गया। इस भीषण हादसा होते ही वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। सभी ने तुरंत मलबा हटाकर सिदार सिंह को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और सांकरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पिथौरा भेजा। इस हादसे के वक्त सिदार सिंह के साथ जागेश्वर चौहान, घनश्याम बरिहा सहित चार-पांच अन्य मजदूर भी छत को तोड़ने का काम कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल सांकरा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाया जा रहा है।

VIDEO: ‘रिजवान…कौन सा टैलेंट’, Champions Trophy से बाहर होने पर Pakistan में कलह जारी, एक दूसरे से भिड़े शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज