India News (इंडिया न्यूज), CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 1,65,100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा है। इस बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे निराशाजनक बताया।

Harsha Richaria: महाकुंभ के बीच Viral हुई हर्षा रिछारिया एक बार फिर चर्चा में! की FIR दर्ज, 50 से अधिक Fake ID…

भूपेश बघेल ने क्यों बताया बजट निराशाजनक?

जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि इस बजट में न किसानों, न युवाओं, न महिलाओं के लिए कोई ठोस घोषणा की गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, लेकिन इस बजट में उसका भी कोई जिक्र नहीं है। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यह बजट जनता के लिए राहत नहीं लाया और यह बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण? इसके अलावा उन्होंने कहा भाजपा के नेताओं को भी समझ नहीं आया कि ये बजट है या कोई कवि सम्मेलन की भूमिका। इसके बाद भूपेश बघेल ने सरकार की ज्ञान योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली बार सरकार ने ज्ञान की बात की थी, इस बार गति की बात कर रही है, लेकिन इसकी भी वही गति होगी, जो ज्ञान योजना की हुई।

क्या है विपक्ष का रुख?

ऐसे में, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में जनता के लिए कोई ठोस राहत नहीं है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए कोई नई योजना नहीं, किसानों के लिए कोई राहत नहीं और महंगाई कम करने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं। बता दें, छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने इसे ‘निराशाजनक बजट’ करार देते हुए इसे महज एक ‘सिंगल माइक पॉडकास्ट’ बताया। अब देखना होगा कि इस बजट से राज्य के विकास पर क्या असर पड़ता है और सरकार इन आलोचनाओं का किस तरह जवाब देती है।

भतीजे पर दिल दे बैठी बुआ ने अपने ही बेटे कर दिया ये हाल, सुनकर सब हैरान