India News (इंडिया न्यूज), CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 21 मार्च तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजट सत्र को लेकर जानकारी दी और बताया कि इस बार विधायकों की तरफ से 1,862 सवाल लगाए गए हैं, जिनमें 871 अतारांकित और 943 तारांकित सवाल शामिल हैं।
राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी शुरुआत
बता दें, 24 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। इसके बाद बजट पर चर्चा की जाएगी। 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस पर बहस होगी। बजट पेश करने से पहले साय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। ऐसे में, वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार *दूसरी बार छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने 9 फरवरी 2024 को 1.47 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। यह साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा।
गरीब कल्याण और सर्विस सेक्टर पर रहेगा फोकस
बताया गया है कि, वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सभी सेक्टरों पर ध्यान दिया जाएगा, विशेष रूप से सर्विस सेक्टर पर। इसके अलावा, बजट में अटल निर्माण वर्ष को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बजट प्रस्तावों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान कई योजनाओं और विकास कार्यों को बजट में शामिल करने पर विचार किया गया। इस बार का बजट बड़े विजन के साथ पेश किया जाएगा, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
तीन बच्चों के बाप की हैरान कर देने वाली करतूत, भोली-भाली पत्नी को दिया इतना बड़ा धोखा