India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में मंदिर से धार्मिक सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के नाम अमन साहू और अर्जुन देवार हैं, जिन्होंने मंदिर से तांबे का नाग, कलश, त्रिशूल और घंटी सहित करीब 35 हजार रुपये के सामान की चोरी की थी।

क्या आपके सिर पर भी मंडरा रही है शनि की साढ़ेसाती, इस एक मंत्र को जपते ही हर कष्टों से मिल जाएगी मुक्ति, जानें तरीका

पुलिस की मुस्तैदी से जल्द पकड़े गए आरोपी

ऐसे में, हाल के दिनों में मंदिरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते पुलिस सतर्क हो गई थी। जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। संदेह के आधार पर जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने चोरी करने की बात कबूल कर ली। इसके अलावा आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उनके पास से सभी चोरी का सामान बरामद कर लिया। मंदिर से चुराए गए कलश, त्रिशूल, घंटी और अन्य धार्मिक वस्तुएं पुलिस ने वापस ले लीं।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष गश्त लगाई जा रही है। दूसरी तरफ, इस कार्रवाई से इलाके के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर गोपाल राय बोले, ‘हम निकम्मे थे लेकिन दिए 209 अच्छे दिन’