India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला और उसके विकलांग माता-पिता के साथ ससुराल वालों द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना पुसौर ब्लॉक के ग्राम टिनमिनी की है, जहां ससुराल पक्ष ने महिला को गाड़ी से नीचे खींचकर घंटों तक पिटाई की। घायल महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

फेसबुक से हुई पहचान, आर्य समाज में शादी

पीड़िता अनुषा गुप्ता ने बताया कि उनकी और उनके पति मधुसुदन की जान-पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों ने 13 सितंबर को आर्य समाज में शादी की और उत्तराखंड में रहने लगे। बाद में ससुराल वालों के बुलाने पर वे 5 जनवरी को रायगढ़ के लिए निकले। यात्रा के दौरान डोंगरगढ़ और रायपुर के बीच मधुसुदन ने अनुषा को अकेला छोड़ दिया। जब उन्होंने मधुसुदन के भाई को फोन किया, तो उन्हें धमकियां मिलीं। ससुराल वालों ने उन्हें गांव बुलाया और 8 जनवरी को शाम करीब 4 बजे टिनमिनी पहुंचने पर गाड़ी से उतरने से पहले ही उनकी पिटाई शुरू कर दी गई।

नशे में धुत युवक ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, आरक्षक के साथ की मारपीट

 

गर्भवती महिला को पीटा, भीड़ बनी रही मूकदर्शक

पीड़िता ने बताया कि बाल खींचकर उन्हें गाड़ी से बाहर गिराया गया और पेट पर नाच-नाचकर मारा गया। उनकी मां नीरा गुप्ता और विकलांग पिता को भी ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा। गांव में मदद की गुहार लगाने पर भी किसी ने उनकी मदद नहीं की। किसी तरह जान बचाकर वे पड़ोस के उमरिया गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने डायल 112 को बुलाकर पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस की मौजूदगी में भी नहीं रुकी पिटाई

पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया। गांव के बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। घटना के बाद अनुषा और उनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती हुए। पीड़िता ने बताया कि घटना के दो दिन बाद भी उनका बयान दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगी।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामले में पुसौर थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और पीड़िता के पति की भी तलाश की जा रही है। पीड़िता ने सरकार और समाज से न्याय की गुहार लगाई है।

गुना के प्रधान डाकघर में अब पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत, डाक विभाग की हुई खूब सराहना