India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम इरा कॉलोनी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत पर 5 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हत्या का खुलासा ऐसे हुआ
बता दें, मंगलवार सुबह एक मजदूर को मकान की छत पर बच्ची का शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसपी रजनेश सिंह सहित फोरेंसिक टीम और स्निफर डॉग भी पहुंचे। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला, जिसमें 14 साल का एक नाबालिग बच्ची को घटनास्थल की ओर ले जाता दिखा। ऐसे में, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को निर्माणाधीन मकान में ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। ऐसे में, जब बच्ची ने विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर सिर पर ईंट और लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बच्ची के पिता ने बताया कि वह सोमवार शाम चॉकलेट लेने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी।
गलत वीडियो देखने की लत बनी वजह?
इस पूरे मामले पर पुलिस काफी बारीकी से जांच कर रही है। जांच के दौरान आरोपी ने कई और बातें भी कबूल की। बता दें, नाबालिग के मोबाइल की जांच में पाया गया कि वह अक्सर अश्लील वीडियो देखता था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इसका असर उसकी मानसिकता पर पड़ा। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खुशखबरी! अयोध्या और कामाख्या के लिए लिए मिली नई ट्रेन की सौगात, जानें शेडयूल