India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इन नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग कर रहे थे नक्सली

बताया जा रहा है कि 13 नक्सलियों के पास  विस्फोटक सामग्री मिला है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकरम नाला के पास घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई की पुष्टि सुकमा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने की। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा विस्फोटक सामग्रियों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले के लिए किए जाने की योजना का खुलासा हुआ।

Bhopal Traffic News: खजुरी में लगा 2 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई तीखी बहस

सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता

पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। नक्सलियों के पास से बरामद विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है, ताकि उनके अन्य ठिकानों का पता लगाया जा सके। सुकमा जिले में नक्सलियों की लगातार गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी है।

मिडिल इस्ट में होने वाला है कुछ बड़ा! सीरिया के बाद अब इस मुस्लिम देश की बारी, सदमे में मोसाद..