India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ढेंका क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। रंजन गर्ग ने लगभग एक एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस मामले की शिकायत जनदर्शन में की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर राजस्व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।
लंबे समय से सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है जमीन
प्रशासनिक टीम ने अवैध निर्माण और बाउंड्रीवाल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यह जमीन लंबे समय से सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज थी, लेकिन रंजन गर्ग ने उस पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर लिया था। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि अवैध कब्जे को पूरी तरह हटाया जाए। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की बाधा न आए। रंजन गर्ग के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाता है।
Rajasthan Crime News: घर में मिला महिला का शव, दरवाजा खोला तो उड़े पुलिस के होश, जांच में जुटी टीम