India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धौड़ाई धान खरीदी केंद्र में 600 क्विंटल धान के गबन का मामला आया है। जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने एक टीम गठित कर मामले की जांज करने का आदेश दिया है। जिसके चलते अब ये मामला सामने आया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
फर्जी तरीके से कराया धान की पर्ची पर हस्ताक्षर
नारायणपुर जिले के धौड़ाई धान खरीदी केंद्र में 600 क्विंटल धान के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह गबन उजागर हुआ। जांच में पाया गया कि धान केंद्र के संचालक नारायण नाग ने धान का वितरण नहीं किया, लेकिन फर्जी तरीके से धान देने के पर्ची पर हस्ताक्षर कराए थे।
धान की रकम वसूलने के आदेश जारी
जिला कलेक्टर ने आरोपित नारायण नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और धान की रकम वसूलने के आदेश जारी किए। इसके बाद, विभाग ने आरोपी से 600 क्विंटल धान की 19 लाख रुपए की रकम वसूल की और धौड़ाई थाना में एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपित के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान दो राइस मिलर्स को क्रमशः 240 और 360 क्विंटल धान का डी.ओ. जारी किया गया था, लेकिन संचालक ने धान का वितरण नहीं किया और फर्जी दस्तावेज तैयार किए। जांच टीम की कड़ी कार्रवाई के बाद आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।