India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: रायपुर के दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना में हुए भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंज रहा है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्वीकार किया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस योजना में गंभीर गड़बड़ियां हुईं।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उठाया सख्त कदमCG Breaking News, CG Latest News
गृह मंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदारों और इंजीनियरों पर सख्त कदम उठाए हैं। गृह मंत्री ने सदन में बताया कि शिकायतों की जांच के बाद कार्यपालन अभियंता दामोदर सिंह सिदार, सहायक अभियंता तारकेश्वर दीवान और आर.बी. पटेल सहित उप अभियंता रविकांत सारथी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सेवा निवृत्त अभियंता अनिल राठौर के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों पर खिलाफ FIR दर्ज
मामले में गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस घोटाले ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और किसी भी योजना में अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई प्रदेश में स्वच्छ प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
MP News: गलत ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, 6 लोगों की गई आंखों की रोशनी