India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सरहदी इलाकों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। रावनडिग्गीं, सेमरा और घोरागांव सहित कई गांवों में 11 संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान दल और सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले के सिलसिले में की गई, जिसमें एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया था।
डिवीजन ने की थी योजना
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के नूआपाड़ा और मेनपुर डिवीजन ने इस हमले की योजना बनाई थी। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने डेढ़ लाख रुपये नकद, नक्सली पर्चे और बुकलेट जब्त की हैं। हालांकि, इन जब्ती की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आरोप पत्र पहले ही पेश
NIA ने इस मामले में पहले ही 11 संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। अब इस छापेमारी के जरिए संदिग्धों से जुड़े ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई को नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आगे भी कार्रवाई की संभावना
NIA की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी रहेगी और नक्सलियों से जुड़े हर ठिकाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।