India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने लंबे समय से फरार ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मधुर जैन (22 वर्ष), जो पेंड्रा के जैन मोहल्ला वार्ड नं. 7 का निवासी है, ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क तैयार किया था।

फर्जी वेबसाइट के जरिए वसूलता था मोटी रकम

गिरोह ने फर्जी वेबसाइट “राजारानीबुक” बनाई और Picsart ऐप का उपयोग कर आकर्षक पोस्टर तैयार किए। इन पोस्टरों को Telegram और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित किया गया। सट्टेबाजी के लिए फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड, और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया, जिससे लोगों से मोटी रकम वसूली गई।

MP Crime News: मध्यप्रदेश के डबरा शहर में खुलेआम चल रहे अवैध अहाते, सड़कें बनी शराबियों का अड्डा

संदिग्धों और उनके फर्जी खातों की जांच जारी

इस गिरोह का पर्दाफाश 14 मई 2024 को हुआ था, जब दिल्ली और लखनऊ के बीच क्रिकेट मैच के दौरान छपराटोला, पेंड्रा में छापा मारा गया। इस दौरान गिरोह के सदस्य प्रकाश और हर्ष जायसवाल गिरफ्तार हुए थे, लेकिन मुख्य आरोपी मधुर जैन और उसका साथी रितेश सुल्तानिया फरार हो गए थे। कई महीनों की निगरानी के बाद पुलिस ने आखिरकार मधुर जैन को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध स्वीकार किए और गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों का खुलासा किया। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों और उनके फर्जी खातों की भी जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की ओर इशारा करती है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अपराधों पर निगरानी और सख्ती बढ़ाई जाएगी।

MP News: दमोह में परीक्षा देने आए फर्जी छात्र के पकड़े जाने के बाद कॉलेज में हड़कंप, पुलिस ने की गिरफ्तारी