India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में एक महिला के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास से 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी सहित करीब 21 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।
CG Crime: शराब दुकान में करने गए थे चोरी पर हो गए जेल के दर्शन…रायपुर के दो आरोपी गिरफ्तार
जानिए पूरी घटना
बताया गया है कि, यह घटना 24 फरवरी को हुई थी, जब महिला घर में अकेली थी। उसी समय तीनों आरोपी जबरन घर में घुस आए और महिला को हाथ, पैर और मुंह बांधकर लूटपाट की। ऐसे में, आरोपियों ने घर में रखे गहने और कीमती सामान लूट लिए और मौके से फरार हो गए। महिला के होश में आने के बाद उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ियारी थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, साथ ही पुलिस ने रायपुर से लेकर दुर्ग तक करीब 1,000 से ज्यादा CCTV फुटेज की जांच की, जिससे आरोपियों की पहचान हुई।
पुलिस जुटी कार्रवाई में
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले से ही महिला के घर की रेकी कर रहे थे और उन्होंने महिला को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि *क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल रायपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और लोगों को राहत मिली है।