India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर थाना पुलिस ने शराब दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी रायपुर जिले के रहने वाले हैं और इन्होंने मिलकर शराब दुकान से नगदी और शराब चोरी करने की कोशिश की थी।

Delhi: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर किया तीखा हमला, कहा- महल बनवाने के बजाय दिल्ली में….

शराब दुकान में सेंधमारी की कोशिश

ऐसे में, मिली जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बासिन स्थित कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकान में चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात चोरों ने शराब गोदाम की छत पर लगे टीन को हटाकर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी शराब चोरी करने की कोशिश की। ऐसे में, आरोपियों ने एक पेटी बडवाईजर बीयर कीमती 3000 रुपये, दो पेटी शिंबा केन बीयर (48 नग) कीमती 8160 रुपये और दो पेटी नंबर पाव (96 नग) कीमती 20160 रुपये बाहर ले जाने की योजना बनाई, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने काउंटर रूम में रखी 10,000 रुपये नकद चोरी कर ली।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

इस घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान दो संदेहियों, साधुराम साहू (21 वर्ष) और राजेश दीप (34 वर्ष), दोनों निवासी रायपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। ऐसे में, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 9,900 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (हीरो डीलक्स, नंबर CG 04 PC 3588) बरामद कर ली, जिसकी कीमत 60,000 रुपये बताई जा रही है।

नालंदा में मिड डे मील खाने से 80 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती; अधिकारियों में हड़कंप